रूस : इमारत विस्फोट में मरने वालों की संख्या 38 हुई

मास्को (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – रूस के माग्नीतोगोस्र्क शहर में नए साल की पूर्व संध्या पर हुए गैस विस्फोट के कारण एक बहुमंजिला इमारत ढह गई, जिसके मलबे से अब तक कम से कम 38 शवों को बाहर निकाला गया है। अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी एफे ने रूसी समाचार एजेंसी इंटरफैक्स के हवाले से कहा कि क्षेत्रीय आपात मंत्रालय के एक प्रवक्ता का कहना है कि मलबे से शवों को बाहर निकालने के बाद मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ।

सोमवार को एक बड़े विस्फोट से सोवियत संघ युग के फ्लैटों की 10 मंजिला इमारत का एक हिस्सा नीचे आ गिरा। सभी 48 फ्लैट ढह गए, जिनमें 120 लोग रहते थे। बचाव अभियान में सहायता के लिए सैकड़ों लोगों को तैनात किया गया है।

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि करीब माइनस 20 डिग्री सेल्सियस के कम तापमान के कारण मलबे में जिंदा लोगों का पता लगाने की संभावना हर गुजरते घंटे के साथ कम होती जा रही है।