सचिन ने दी धोनी को सलाह, पढ़े सचिन ने क्या कहा धोनी से

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – इन दिनों इंडियन टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और अच्छी क्रिकेट भी खेल रही है। इस दौरान दुनिया के महान क्रिकेटर ‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टीम के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी की जमकर तारीफ भी की। बता दें कि धोनी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान मैच ‘फिनिश’ करने की अपनी काबिलियत का नजारा पेश किया।

सचिन ने कहा –
मंगलवार को एमएस धोनी का योगदान काफी अच्छा था। पहले मैच में मुझे लगा था कि वह थोड़ा लय में नहीं थे, वो गेंद को वहां नहीं हिट कर पा रहे था, जहां वो चाह रहे थे। हालांकि ऐसा किसी के भी साथ हो सकता है, लेकिन दूसरे मैच में वो कुछ अलग सोचकर ही उतरे थे इसका नज़ारा पहली ही गेंद पे दिखा और वो अलग खिलाड़ी दिखे। सचिन ने आगे कहा कि धोनी पारी को बढ़ाने और मैच फिनिश करने दोनों में माहिर हैं लेकिन पिछले कुछ समय से उनकी फॉर्म पर सवाल उठ रहे थे।

सचिन ने दी धोनी को सलाह –
तेंदुलकर ने कहा कि वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो कुछ खाली गेंद छोड़ना पसंद करते हैं, वो विकेट को समझते हैं, देखते हैं कि गेंदबाज कैसी गेंदबाजी कर रहे हैं और मैच को आखिर तक ले जाना पसंद करते हैं। उसने ऐसा ही किया। वो ऐसे खिलाड़ी हैं जो एक छोर से खेल को कंट्रोल करेंगे। सचिन ने धोनी को एक छोर से गेम पर कंट्रोल करके रखने को कहा।