जमानत के लिए साधना वर्तक ने दायर की याचिका

पुणे|समाचार | ठगी का आरोप लगाकर पूर्व उप महापौर दीपक मानकर सहित तीन लोगों के खिलाफ कोथरूड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में गिरफ्तारी पूर्व जमानत के लिए साधना वर्तक ने याचिका दायर की है.

साधना वर्तक (नि. कर्वेनगर) के खिलाफ इस मामले में कोथरूड पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. इस मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए एड्. चिन्मय भोसले के जरिए साधना वर्तक ने सत्र न्यायालय में याचिका दायर की है. इस मामले में अदिति माधव दिक्षीत (उम्र 52 वर्ष, नि. प्रभात रोड) ने शिकायत दर्ज कराई है. दर्ज शिकायत के अनुसार दीपक मानकर, साधना वर्तक (नि. कोथरूड), मुकुंद परशुराम दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. वर्ष 2003 से 2018 के बीच यह ठगी की गई. शिकायतकर्ता की शिवाजीनगर,

पिंपरी और कैनाल रोड तथा साधु वासवानी चौक स्थित जमीन तीसरे व्यक्‍ति को बेच दी गई. उसके पैसे भी शिकायतकर्ता को नहीं दिए. इस तरह करोड़ों रुपए की ठगी की गई. याचिकाकर्ता को इससे पूर्व डेक्‍कन पुलिस स्टेशन बुलाया गया था तो वहां उपस्थित हुई थी. याचिका में कहा गया है कि वर्तक को पुलिस कस्टडी में पूछताछ की जरूरत नहीं है. इसलिए उन्हें जमानत देने की मांग आवेदन में की गई है.