साध्वी प्रज्ञा की फाइल दोबारा खुलेगी : फडणवीस 

मुंबई : समाचार ऑनलाईन – मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी का समर्थन किया है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उनसे साध्वी प्रज्ञा के संबंध में सवाल पूछा गया था। सीएम फडणवसि ने पीएम मोदी के बयान का उल्लेख करते हुए कहा कि साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी हिंदू संस्कृति के खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों को जवाब है। इसके आलावा सीएम फडणवीस ने साध्वी प्रज्ञा पर हुए अत्याचार के संबंध में एटीएस की फाइल दुबारा खोलने के भी संकेत दिए।

उन्होंने कहा कि देश में हिंदुओं को बदनाम करने की साजिश रची गई। हिंदुओं को आतंकवादी साबित करने का प्रयास किया गया ऐसा नैरेटिव तैयार करने वालों को जवाब देना पड़ेगा। हिंदुओं को आतंकवाद बनाने की स्किप्ट किसने लिखी? इसका जवाब मिलना चाहिए। इसलिए साध्वी प्रज्ञा की उम्मीदवारी हिंदू संस्कृति के खिलाफ षड्यंत्र रचने चालों को जवाब है। सीएम फडणवीस साध्वी प्रज्ञा द्वारा शहीद हेमंत करकरे पर दिये गये बयान को गलत बताया।
वैसे उन्होंने साफ कर दिया है कि प्रज्ञा ठाकुर अगर शिकायत करेंगी तो जरूर फाइल खुलेगी। मुख्यमंत्री के बयान के बाद मामले की राजनीति और तेज हो सकती है।