कंस्ट्रक्शन कर्मियों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए : बाला भेगड़े

मावल : समाचार ऑनलाईन –  कंस्ट्रक्शन व्यवसायियों (बिल्डरों) द्वारा अपने कर्मियों व मजदूरों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाना जरूरी है। यह राय श्रम राज्यमंत्री संजय (बाला) भेगड़े ने व्यक्त की। मावल तहसील के कान्हेफाटा स्थित रामकृष्णहरि गार्डन में  महाराष्ट्र इमारत व अन्य निर्माण मजदूर कल्याणकारी मंडल (महाराष्ट्र बिल्डिंग एंड अदर कंस्ट्रक्शंस वर्कर्स वेल्फेयर बोर्ड) में रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन लेबर्स हेतु शनिवार को आयोजित योजनाओं के लाभ वितरण समारोह में वे बोल रहे थे।

निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव, मावल के सांसद श्रीरंग बारणे, विधायक बाबूराव पाचर्णे, भीमराव तापकीर, बोर्ड के सचिव व सीईओ सी। श्रीरंगम, अपर श्रम आयुक्त शैलेंद्र पोल, विकास पनवेलकर, जिला परिषद् के सीईओ उदय जाधव, भाजपा के पुणे जिलाध्यक्ष गणेश भेगड़े आदि उपस्थित थे। बाला भेगड़े ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा श्रमिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। इसके तहत् निर्माण मजदूर योजना में मंजूर लाभार्थियों को सुरक्षा सेट्स वितरित किये जा रहे हैं। शेष लाभार्थियों को भी जल्द ही साहित्य का वितरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि 2 महीनों में मावल तहसील के 11 हजार कंस्ट्रक्शन लेबर्स का रजिस्ट्रेशन कर उन्हें 8 दिनों में सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। इससे पहले सरकार द्वारा तहसील के 13 हजार किसानों को कर्जमाफी, 7 हजार परिवारों को ङ्गआयुष्यमान भारत योजना में रजिस्ट्रेशनफ, 6 हजार परिवारों को उज्ज्वला योजना के जरिए गैस कनेक्शंस, संजय गांधी निराधार योजना के द्वारा 7500 विधवाओं को प्रतिमाह 1 हजार रुपये की सहायता राशि, 1200 लोगों को बतौर सिक्योरिटी गार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, सशक्त भारत योजना के जरिए 1 लाख लोगों के स्वास्थ्य की जांच व 8 लोगों के मुफ्त ऑपरेशन, 850 दिव्यांगों को प्रमाणपत्र आदि लाभ पहुंचाये गये। इस दौरान ओमप्रकाश यादव व श्रीरंग बारणे ने भी अपने विचार व्यक्त किये।