मुंबई में भगवा ‘तूफान’! शपथ ग्रहण से पहले दिखे बालासाहेब-इंदिरा गांधी के ‘फ्लेक्स’

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- करीब एक महीने की उठापटक के बाद  राज्य में सरकार बनाने का रास्ता साफ हो पाया है. शिवसेना पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे आज सीएम पद की शपथ लेने जा रहे हैं. आज शाम 6.40 बजे शिवतीर्थ में शपथग्रहण समारोह होगा. यहां उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. आज पूरे 20 साल बाद,  राज्य के मुख्यमंत्री पद पर शिवसेना का नेता काबिज होने जा रहा है. उद्धव ठाकरे राज्य के 29 वें मुख्यमंत्री होंगे.

इसी ख़ुशी में आज दादर इलाके में खासकर शिवसेना भवन के आसपास फ्लेक्स, पोस्टर और भगवे झंडें लगाए गए हैं. यहां चारों तरफ बालासाहेब और इंदिरा गाँधी के बड़े-बड़े फ्लेक्स देखे जा सकते हैं. हालाँकि इसके बाद राजनैतिक हलकों में चर्चाओं का माहौल गरमा गया है. हालाँकि महाविकास सरकार के स्वागत के लिए शिवसेना के प्रभावी क्षेत्र दादर को इन बड़े पोस्टरों से सराबोर कर दिया गया है. वहीं अन्य पोस्टर्स और फ्लेक्स में शरद पवार के साथ उद्धव ठाकरे और सोनिया गांधी को भी साथ-साथ देखा जा सकता है. यह सभी पोस्टर्स और प्लेक्स तीनों ही पार्टियों द्वारा लगाए गए हैं.

‘ये’ हस्तियाँ होंगी शामिल

इस अभूतपूर्व समारोह में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के साथ-साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, एचडी देवगौड़ा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पंजाब के कैप्टन अमरिंदर सिंह सहित अन्य राज्यों के कई अन्य वरिष्ठ नेता इसका हिस्सा बनेंगे.

इस शपथ समारोह के लिए 400 किसानों को विशेषरूप से आमंत्रित किया जाएगा. इस अवसर पर मनसे  अध्यक्ष राज ठाकरे भी मौजूद रहेंगे.

बता दें कि सांगली के एक किसान ने इस शपथ विधी समारोह में शामिल होने की इच्छा जताते हुए कहा था कि, हमें में भी बुलाओ. इसके बाद कई ऐसे किसानों को आमंत्रित किया गया है. इसीलिए कई मायनों में यह शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक बनने जा रहा है.

visit : punesamachar.com