सायरा बानो ने प्रधानमंत्री मोदी से मांगी मदद, जानें क्या है मामला

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – गुज़रे ज़माने की मशहूर अदाकारा और दिलीप कुमार की पत्‍नी सायरा बानो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने पीएम को ट्वीट कर मिलने का समय मांगा है। दरअसल, पूरा मामला बिल्‍डर समीर भोजवानी से जुड़ा है जो जेल से छूट गया है। समीर पर आरोप है कि उसने गलत तरीके से उन दो प्‍लॉट पर अपना दावा किया, जिस पर मुंबई के बांद्रा के पाली हिल इलाके में दिलीप कुमार का बंगला बना हुआ है।

सायरा ने रविवार को दिलीप कुमार के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘यह रिक्‍वेस्‍ट सायरा बानो की तरफ से है: माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सर, लैंड माफिया समीर भोजवानी जेल से छूट गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से आश्‍वासन दिए जाने के बावजूद कोई ऐक्‍शन नहीं लिया गया है। पद्मविभूषित को धोखा दिया गया है, उन्‍हें पैसे और बाहुबल से धमकाया जा रहा है। मुंबई में आपसे मिलने का निवेदन करते हैं।’

गौरतलब है कि इस साल की शुरुआत में बानो ने पुलिस से भोजवानी की शिकायत की थी। जनवरी में मुंबई पुलिस के इकनॉमिक ऑफेंस विंग ने बिल्‍डर के खिलाफ दिलीप कुमार के बंगले को कब्‍जा करने की कोशिश के मामले में धोखाधड़ी का केस दर्ज किया था। भोजवानी को अप्रैल में गिरफ्तार किया गया था।