जम्मू-कश्मीर में परवान चढ़ रही हैं सरकार बनाने की कोशिशें!

श्रीनगर/नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में वैसे तो राज्यपाल शासन लगा हुआ है, लेकिन सरकार गठन की कोशिशें भी परवान चढ़ रही हैं। खबर है कि पीपुल्स पार्टी के सज्जाद लोन नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी और कांग्रेस के कुछ बागी विधायकों को साथ मिलाकर भाजपा की सरकार बनाने के प्रयास में हैं। हालांकि सभी पार्टियाँ इस फ़ॉर्मूले से फ़िलहाल इंकार कर रही हैं, लेकिन भविष्य में उनका रुख क्या होगा कहना मुश्किल है। सूत्रों के के मुताबिक पीपुल्स पार्टी के चेयरमैन सज्जाद लोन इस वक्त दिल्ली में हैं और उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात भी की है। पीडीपी के जिन विधायकों द्वारा सज्जाद लोन के समर्थन की बात कही जा रही है, उनके फोन या तो बंद हैं या फिर वो फोन का जवाब नहीं दे रहे हैं। लिहाजा संदेह और गहराया गया है। इस बीच राज्यपाल ने कल सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है, इस बैठक के बाद स्थिति साफ होने की उम्मीद है।

इन विधायकों का समर्थन
सूत्र बताते हैं कि सज्जाद लोन के समर्थन में जो विधायक हैं उनमें नेशनल कॉन्फ्रेंस के इश्फाक जब्बार, शमीमा फिरदौस, अल्ताफ कलू और जम्मू से एक विधायक, वहीं पीडीपी से अब्दुल हक़ खान, जावेद मुस्तफा मीर, यूसुफ़ भट, मुश्ताक़ शाह, आबिद अंसारी, अब्बास वानी, ऐजाज़ मीर और ज़हूर मीर, कांग्रेस की ओर से उस्मान मजीद शामिल हैं। हालांकि भाजपा नेता कवींद्र गुप्ता इस तरह की संभावना से इनकार कर रहे हैं। उनका कहना है कि अगर भाजपा को सत्ता में रहना होता तो वो समर्थन वापस नहीं लेती। आपको बता दें कि पहले कवींद्र गुप्ता ने कहा था कि राज्य में अभी सरकार नहीं बनेगी, हम कुछ और कर रहे हैं।