पुणे समेत 9 शहरों में बढ़ी घरों की बिक्री

पुणे : समाचार ऑनलाईन – पुणे समेत देश के नौ बड़े शहरों में इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान घरों की बिक्री 6 फीसदी से बढ़ी है। अप्रैल से जून की तिमाही के दौरान 61 हजार 789 घरों की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल इसी तिमाही में घरों की बिक्री का आंकड़ा 58 हजार 292 तक पहुंचा था। रियल इस्टेट क्षेत्र में प्रमुख डेटा एनालिटिक्स कंपनी प्रॉपइक्विटी की रिपोर्ट से यह जानकारी सामने आयी है।
प्रॉपइक्विटी के फाउंडर व एमडी समीर जसूजा ने यह जानकारी देते हुए कहा कि, इस अध्ययन में गुरुग्राम, नोएडा, मुंबई, कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरू, ठाणे और चेन्नई इन नौ शहरों को शामिल किया गया था। 2019-20 की जून तिमाही में 61,789 घर बिके, पिछले साल इस तिमाही में 58,292 बिके थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि घरों की न्यूनतम मांग कायम है और इसमें आगे तेजी आने की उम्मीद है।
घरों की बिक्री प्रतिशत के लिहाज से बेंगलुरू और संख्या के लिहाज से पुणे सबमें अव्वल पाया गया है।ऐसे बिल्डर जिन्होंने 2018 के बाद हाउसिंग प्रोजेक्ट लॉन्च किए हैं उन्होंने कीमतों को नीचे लाने के लिए घरों के आकार को कुछ कम किया है। इससे उनकी बिक्री बढ़ी है। प्रतिष्ठित बिल्डरों के नए लॉन्च हुए हाउसिंग प्रोजेक्ट्स को बाजार से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि अप्रैल से जून की तिमाही में नए लॉन्च हुए प्रोजेक्ट्स में घरों की उपलब्धता में 11% की कमी देखने को मिली।
प्रॉपइक्विटी एक ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन आधारित रियल एस्टेट डेटा और एनालिटिक्स प्लेटफॉर्म है। यह देशभर के 44 शहरों में 31 हजार 56 डेवलपरों के एक लाख 11 हजार 48 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में घरों की बिक्री और उपलब्धता के आंकड़ों पर निगाह रखता है। यह कंपनी तिमाही आधार पर आंकड़े जारी कर सकती है।