सलमान की फिल्‍म ‘भारत’ ने पहले दिन ही कमाए लिए इतने करोड़

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ कल रिलीज हुई। बॉक्स ऑफिस पर ‘भारत’ का पहला दिन धमाकेदार रहा है। फिल्म के रिलीज होते ही सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। दरअसल ‘भारत’ सलमान खान की एक दिन में सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म हो गई है। इस फिल्म में सलमान के साथ कैटरीना कैफ, दिशा पटानी, सुनील ग्रोवर और जैकी श्रॉफ नज़र आ रही है। बॉलीवुड रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म को ईद के मौके पर बंपर ओपनिंग मिली है।

फिल्म रिलीज के पहले ही दिन भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका के विश्व कप मैच के बावजूद फिल्म ने 42.30 करोड़ रुपए की ओपनिंग करने में कामयाब रही है। इस बात की जानकारी फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने दी है। सलमान खान जब भी डायरेक्टर अली अब्बास जफर के साथ आए हैं, उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर इस तरह का करिश्मा किया है। फिर वह चाहे ‘सुल्तान’ हो या फिर ‘टाइगर जिंदा है’|

इस तरह सलमान खान की अली अब्बास जफर के साथ मिलकर तीसरी बार रिकॉर्ड दर्ज़ किया। ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान द्वारा 50 करोड़ की ओपनिंग के बाद हिंदी फिल्म जगत में अब तक का दूसरा सबसे बड़ा कलेक्शन साबित हो रहा है। भारत को चारों ओर से सराहना मिल रही है।