संभाजी भिडे पर केस दर्ज़ की मांग को लेकर थाने पहुंची संभाजी ब्रिगेड

पुणे : समाचार ऑनलाइन

जगतगुरु संत तुकाराम महाराज व संतश्रेष्ठ ज्ञानेश्वर महाराज के खिलाफ बदनामकारक भाषण करने के मामले में संभाजी भिडे के खिलाफ संभाजी ब्रिगेड द्वारा अपराध दर्ज करने की मांग की गई। शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन में जाकर संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने संभाजी भिडे के खिलाफ अपराध दर्ज करने का आवेदन दिया गया।

शनिवार को पुणे में जगतगुरु संत तुकाराम महाराज व संतश्रेष्ठ ज्ञानेश्वर महाराज की पालखी का आगमन हुआ था। जंगली महाराज मंदिर में शिवप्रतिष्ठान हिंदुस्थान के संभाजी भिडे का व्याख्यान आयोजित किया गया था। इस दौरान संभाजी भिडे ने मनुस्मृति का खुले आम समर्थन किया और साथ ही उन्होंने कहा कि संत तुकाराम महाराज व संतश्रेष्ठ ज्ञानेश्वर महाराज से भी आगे मनु है, वही सर्वश्रेष्ठ है। ऐसा विवादास्पद वक्तव करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ अपराध दर्ज करने का आवेदन दिया गया।

अपमानजनक भाषण  नागरिकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाना का काम किया गया है। हमारे महापुरुषों की बदनामी की गई है। सामाजिक व धार्मिक विवाद निर्माण ऐसे वक्तव करके संतो का अपमान करने की बात संभाजी ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं द्वारा नारेबाजी करते हुए कही गई।