नियम सबके लिए एक जैसा ! बीड़ में न्यायाधीश से 200 रुपए का जुर्माना, ड्यूटी कर रहे पुलिस ने दिया ईमानदारी का परिचय 

 

बीड़, 2 जून : कार चलाने के दौरान सीट बेल्ट नहीं लगाने के मामले में एक न्यायाधीश से 200 रुपए का जुर्माना वसूला गया है।  बीड़ शहर के छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में सोमवार को नाकेबंदी के दौरान यह कार्रवाई की गई।  नियम सभी के लिए समान होने का सबूत देते हुए शिवाजीनगर पुलिस स्टेशन के हवलदार जालिंदर बनसोडे ने ड्यूटी ईमानदारी से करने का परिचय दिया है

कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए बीड़ जिले में लॉकडाउन लगा है।  इसके बावजूद कुछ लोग बेवजह बाहर घूम रहे है।  जगह जगह की गई नाकेबंदी में ऐसे लोगों की जांच की जा रही है।  जो लोग ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे है और बेवजह बाहर घूम रहे है ऐसे लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है। सोमवार की सुबह छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में नाकेबंदी शुरू थी।  इस दौरान जालिंदर बनसोडे ड्यूटी कर रहे थे।  उन्होंने बस स्टैंड से आ रही एक कार को रोका।  चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगाया था।  उन्होंने कार चालक के सारे डॉक्युमेंट्स चेक किये।  लेकिन सीट बेल्ट नहीं लगाने के मामले में 200 रुपए का चालान काटने के दौरान सामने वाले व्यक्ति ने  पहचान पत्र दिखाया।  पता चला कि वे प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी है।  लेकिन बनसोडे ने कहा कि नियम सभी के लिए समान है और 200 रुपए का ऑनलाइन चालान काटा।  इसके बाद न्यायदंडाधिकारी ने जुर्माने की रकम कैश में भरकर वहां से निकल गए।