पुणे मनपा की एक ही कहानी, आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया

शिवाजीनगर : समाचार ऑनलाइन – शहर परिसर में पुणे मनपा के मालिकियत के हजारों गाले हैं. इन गालों के लिए मनपा द्वारा टेंडर मंगाकर उन्हें किराए पर दिया जाता है. शिवाजीनगर स्थित जंगली महाराज रोड स्थित अंडरग्राउंड रूट का एक गाला किराए पर देने हेतु मनपा द्वारा करीब पांच लाख रुपए विज्ञापनों पर खर्च किए. लेकिन इस गाले के जरिए मनपा को प्रतिमाह केवल 360 रुपए मिलेगा. इसलिए यह गाला मनपा के लिए आमदनी अठन्नी खर्चा रुपैया की कहावत चरितार्थ करने वाला साबित हो गया है.

जंगली महाराज रोड पर अंडरग्राउंड रूट में यह गाला केवल 281 रुपए किराए पर देने मनपा द्वारा चार बार विज्ञापन जारी कर टेंडर मंगाए थे, लेकिन मनपा को एक भी किराएदार नहीं मिला. इसलिए मनपा ने पांचवी बार विज्ञापन जारी कर टेंडर मंगाए थे. आखिर में मनपा को एक किराएदार मिल गया. उसने इस गाले के लिए 360 रुपए प्रतिमाह किराया देने की तैयारी दिखाई है. लेकिन विज्ञापन के जरिए मनपा प्रशासन ने करीब साढ़े पांच लाख रुपए खर्च करने की चौंकाने वाली जानकारी सामने आयी है. इस प्रस्ताव को मनपा की साधारण सभा में मंजूरी दी गई है.

मनपा ने जंगली महाराज रोड पर मॉडर्न स्कूल के सामने अंडरग्राउंड पदचारी रूट बनाया है. इस अंडरग्राउंड रूट का गाला 281 रुपए प्रति माह किराए से तीन वर्ष तक देने मनपा द्वारा टेंडर मंगाया था. पर्याप्त स्पर्धा नहीं होने तथा कागजातों की जांच में अपात्र होने से करीब चार बार टेंडर की अवधि बढ़ाने की नौबत प्रशासन पर आयी थी. आखिर में प्रशासन ने पांचवी बार जारी किए विज्ञापन पर दो व्यक्तियों द्वारा टेंडर जमा किया गया. उसमें से एक का टेंडर कागजातों की जांच में अपात्र हुआ तथा दूसरे टेंडरधारक ने प्रति माह 360 रुपए किराया देने की तैयारी दिखाई थी. उसे मंजूरी दी गई.

visit : punesamachar.com