सैमसंग ने लॉन्च किए दो धमाकेदार स्मार्टफ़ोन  

नई दिल्ली: सैमसंग ने अपने दो नए स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया हैं। पहला है गैलेक्सी जे3 और गैलेक्सी जे7। हालांकि, कंपनी ने इनकी कीमतों का खुलासा नहीं किया है। हालांकि सैमसंग ने दावा किया है कि दोनों फ़ोन अफोर्डेबल रेंज में आएंगे। सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2018) में 5 इंच और गैलेक्सी जे7 (2018) 5.5 एचडी डिस्प्ले है, जिसका रिजॉलूशन 720×1280 पिक्सल है। जे3 में अपर्चर एफ/1.9 और एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है।   गैलेक्सी जे3 (2018) और गैलेक्सी जे7 (2018) को कंपनी ने गैलेक्सी जे3 (2017) और गैलेक्सी जे7 (2017) की कामयाबी के बाद पेश किया है। गैलेक्सी जे3 (2017) और गैलेक्सी जे7 (2017) को कंपनी ने पिछले साल जून में लॉन्च किया था।

दमदार बैटरी 
वहीं गैलेक्सी जे7 स्मार्टफोन में रियर पर अपर्चर एफ/1.7 के साथ 13 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा। कंपनी की तरफ से लॉन्चिंग के मौके पर यह भी कहा गया है कि इसमें पहले फोन के मुकाबले ज्यादा पावर वाली बैटरी होगी। इन दोनों स्मार्टफ़ोन में रियल-टाइम कस्टमर सपोर्ट के लिए सैमसंग+ ऐप मिलेगा।  इसके अलावा लाइव वॉयस चैट, कम्युनिटी सपॉर्ट और टिप्स जैसे दूसरे फीचर्स भी होंगे।