Samsung का मुड़नेवाला स्मार्टफोन (Foldable Smartphone), ‘इस’ तारीख़ को होगा लॉन्च

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – सैन फ्रांसिस्को में 7 और 8 नवंबर को साउथ कोरिया की कंपनी Samsung कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी जिसमे वह अपना फोल्डेबल (मुड़नेवाला) स्मार्टफोन लॉन्च करेंगी। कंपनी ने पहले ही अपने वार्षिक डिवेलपर कॉन्फ्रेंस की तारीख का ऐलान कर दिया है।
कंपनी ने हाल में ही सोशल मीडिया के ऑफिशल ट्विटर हैंडल से इसका एक टीजर भी शेयर किया है, जिससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि यह बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन इसी साल नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है।
ट्विटर हैंडल से इसका एक टीजर भी शेयर किया गया है, जिससे ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि यह बहुप्रतिक्षित स्मार्टफोन इसी साल नवंबर में लॉन्च किया जा सकता है। सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के आईटी और मोबाइल कम्यूनिकेशन डिविजन के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी डी. जे. कोह के हवाले से सीएनबीसी की जारी रिपोर्ट में कहा गया, ‘अब एक फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च करने का वक्त आ चुका है, क्योंकि ग्राहकों के सर्वेसे यह पता चलता है कि इस तरह के हैंडसेट का भी बाजार है।’ इस हैंडसेट के बारे में विस्तृत जानकारी नवंबर में सैन फ्रांसिस्को में होने वाले सैमसंग डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में दी जाएगी।