‘आठ फेरे’ पूरे… एक दूजे के हुए संगीता फोगाट और बजरंग पूनिया  

नई दिल्ली ऑनलाइन टीम : द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेता महावीर फोगाट की छोटी बेटी संगीता फोगाट की रेसलर बजरंग पूनिया से शादी हो गई है।   कोरोना वायरस के चलते शादी को काफी सिंपल तरीके से किया गया और मेहमानों की संख्या को भी सीमित ही रखा गया। यह शादी काफी मायनों में खास रही। एक तरफ, संगीता ने अपनी बहनों की तरह शादी में सात की जगह आठ फेरे लिए। संगीता ने यह आठवां फेरा बेची बचाओ-बेटी पढ़ाओ  और बेटी को खिलाओ के तहत लिया, उन्होंने अपनी बहनों द्वारा चलाई गई परंपरा को आगे बढ़ाया। वहीं, बजरंग पूनिया ने दहेज में सिर्फ एक रुपए लिए हैं।

बजरंग पूनिया और संगीता फौगाट की शादी पिछले साल तय हुई थी।  बजरंग और संगीता काफी समय से एक दूसरे से परिचित हैं।  दोनों ही पेशे से पहलवान हैं और बजरंग अगले साल होने वाले ओलंपिक की तैयारियां कर रहे हैं। दोनों ही रेसलर ओलंपिक के बाद शादी रचना चाहते थे, लेकिन कोरोना वायरस के चलते ओलंपिक इस साल टल जाने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया।

बजरंग के पिता बलवान सिंह ने बताया कि दोनों की शादी के बड़े धूमधाम से करना चाहते थे, लेकिन कोरोना ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। कोरोना नियमों का पालन करना ज्यादा जरूरी है। कोरोना खत्म होने के बाद बड़ा समारोह आयोजित करुंगा।  शादी के बाद बजरंग पूनिया ने  संगीत फोगाट के साथ फोटो को शेयर करते हुए लिखा,  आज मैंने अपना जीवनसाथी चुना है और उससे उसके घर से अपने घर लेकर आया हूं। फिर भी ऐसा लगा रहा है कि मैंने एक और परिवार पा लिया है। जिंदगी की इस नए अध्याय की शुरुआत करने जा रहा हूं।