Sangli District Bank Election Result | महाविकास आघाड़ी ने उड़ाया विजयी गुलाल, 21 में से 17 सीटें जीती ; भाजपा बुरी तरह पराजित

मुंबई : Sangli District Bank Election Result | पूरे राज्‍यभर की नजर जिस सांगली जिला मध्‍यवर्ती बैंक के पंचवार्षिक चुनाव (Fiveyears Elections) पर लगी थी उस चुनाव में महाविकास आघाड़ी ने भाजपा को अच्‍छी धूल चटाई है. 21 में से 17 सीटें जीतकर जोरदार विजयी हासिल कर जिला मध्‍यवर्ती बैंक में महाविकास आघाड़ी के घटक दलों ने  वर्चस्‍व स्‍थापित कर लिया है. भाजपा को केवल चार सीटों पर जीत मिली है. लेकिन इस चुनाव (Sangli District Bank Election Result) में कांग्रेस के विधायक (Congress MLA) को हार का भी सामना करना पड़ा है.

 

बेहद कांटे की टक्‍कर वाले माने जा रहे सांगली जिला मध्‍यवर्ती बैंक के चुनाव के लिए 21 नवंबर को वोट डाले गए थे. इस चुनाव (Election)  में 85 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में महाविकास आघाड़ी (Mahavikas Aghadi) ने भाजपा को बुरी तरह पराजित कर दिया है. 21 में से 18 सीटों के लिए हुए चुनाव में 14 सीटों पर महाविकास आघाड़ी को जीत मिली है. महाविकास आघाड़ी ने पहले ही तीन सीट निर्विरोध जीत लिया है. इस चुनाव में राज्‍य की प्रमुख विरोधी पार्टी (opposition party) भाजपा (BJP)  को केवल चार सीटों पर जीत मिली है.

 

इस चुनाव में भाजपा के राहुल महाडिक, संग्रामसिंह देशमुख, सत्‍यजीत देशमुख और प्रकाश जमदाडे विजयी रहे. कांग्रेस के विधायक और सांगली जिला कांग्रेस के जिलाध्‍यक्ष को हार का सामना करना पड़ा है. राष्‍ट्रवादी कांग्रेस और ऐन मौके पर भाजपा की उम्‍मीदवारी पाने वाले प्रकाश जमदाडे (Prakash Jamdade) ने विक्रम सावंत (Vikram Sawant) को हरा दिया है. विधायक विक्रम सामंत कृषि मंत्री विश्‍वजीत कदम (Agriculture Minister Vishwajit Kadam) के ममेरे भाई है. रिजल्‍ट के बाद महाविकास आघाड़ी के समर्थकों ने रंग गुलाल उड़ाकर इस जीत का जश्‍न मनाया. इतना ही ढोल-ताशे की धुन पर समर्थक नाचते भी नजर आये

 

 

 

Satara District Bank Election | सातारा में महाविकास आघाड़ी को तगड़ा झटका, गृहराज्‍य मंत्री शंभुराज देसाई, शशिकांत शिंदे हारे ; राष्‍ट्रवादी के विधायक एक मत से हुए चित

 

Chakan ST Stand | पुणे में चाकण के एसटी बस स्टैंड के पास मिली नवजात बच्‍ची ; बच्ची के परिजनों की तलाश शुरु