सांगवी : एक्टिवा का नंबर पल्सर गाड़ी में लगाकर घूमना पड़ा महंगा

पिंपरी | समाचार ऑनलाइन

पिंपरी चिंचवड के सांगवी इलाके में एक्टिवा गाड़ी का नंबर प्लेट पल्सर गाड़ी में लगाकर घूमना नाबालिग को काफी मंहगा पड़ा। मौज मस्ती के लिए पल्सर गाड़ी चुरानेवाले नाबालिग को पुलिस ने धर दबोचा। अपने दोस्त को देखकर पल्सर गाड़ी चलाने की इच्छा के चलते पल्सर गाड़ी की चोरी की थी, साथ ही पकड़े जाने के डर  से एक्टिवा गाड़ी का नंबर प्लेट पल्सर गाड़ी को लगाकर मजे घूमा करता था। पर नाबालिग को यह पता नहीं था कि वाहन पोर्टेबल के जरिए उसकी चोरी पकड़ी जा सकती है। पुलिस ने वाहन पोर्टेबल की मदद से वाहनचोर को गिरफ्तार किया। नाबालिग के पास से दो बाइक जब्त की गई है।

विज्ञापन

सांगवी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर मोहन शिंदे द्वारा दी गई जानकारी नाकाबंदी के दौरान नाबालिग पल्सर गाड़ी चलाते हुए दिखाई दिया। उसकी हरकत संदिग्ध लगने की वजह से उससे रोककर पूछताछ की गई। नाबालिग पुलिस को उल्टे सीधे जवाब देकर पल्सर गाड़ी उसके रिश्तेदार के होने बात बोल रहा था। पुलिस ने नाबालिग के समक्ष ही वाहन पोर्टेबल का इस्तेमालि किया। गाड़ी नंबर डालते ही उसमें पूरी गाड़ी की जानकारी आयी। पल्सर गाड़ी में जो नंबर प्लेट लगाया गया था वो एक्टिवा गाड़ी का निकला।

विश्रांतवाडी में बच्ची के अपहरण की कोशिश

इससे नाबालिग की चोरी पकड़ी गई। पुलिस ने हिरासत में लेकर उससे कड़ी पूछताछ की गई। नाबालिग ने अपना अपराध कबूल करते हुए पुलिस  को बताया कि पल्सर गाड़ी चलाने के लिए उसने एक्टिवा गाड़ी चोरी की थी। एक्टिवा गाड़ी का नंबर प्लेट प्लसर गाड़ी को लगाकर गाड़ी चलाया करता था।

[amazon_link asins=’B076H51BL9,B07418TNB1′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=”]

नाबालिग ने चिखली स्थित आईआईबीएम से होटल मैनेजमेंट में डिप्लोमा किया है। पर दोस्तों के साथ बाइक में घूमने की वजह से पल्सर गाड़ी खुद के पास होने की इच्छा के चलते नाबालिग ने पिंपले गुरव में स्थित एक सोसायटी से बाइक चोरी की। उसी इलाके में पल्सर गाड़ी लेकर घूमना नाबालिग को महंगा पड़ सकता था, उसकी चोरी पकड़ी जाती इसलिए नाबालिग ने एक्टिवा गाड़ी चोरी कर उसका नंबर प्लेट पल्सर गाड़ी में लगाकर घूमा करता था।

विद्यार्थियों के लिए पुणे में को-लिविंग फैसिलिटीज़ शुरू

एक्टिवा गाड़ी को झाड़ियों में छुपा दिया था। पुलिस ने नाबालिग से दोनों गाड़ी जब्त कर ली है। दोस्तों को देखकर और फैशन के चलते नाबालिग को गाड़ी चोरी करने की ललक लगी, पर लड़के का शौक चोरी में तब्दील हुआ और यह चोरी नाबालिग को काफी भारी पड़ी।

विज्ञापन