सानिया और शोएब ने रख लिया अपने बेटे का नाम

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाइन – भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के घर आज बेटे ने जन्म लिया। बेटे के जन्म के बाद मिर्जा और मलिक परिवार में खुशी का माहौल है। सानिया और शोएब ने बेटे का नाम इजान मिर्जा मलिक रखा है।

सानिया और शोएब का मानना है, पहला नाम भगवान का तोहफा होता है और उनके लिए उनका बेटा अल्लाह का तोहफा है। बेटा होने की जानकारी खुद शोएब ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि हमें बेटा हुआ है। सानिया भी स्वस्थ है। शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया’।

शिवाजी स्मारक स्थान में परिवर्तन नहीं: फडणवीस

सानिया मिर्जा ने अपनी प्रेग्नेंसी की खबर सोशल मीडिया के जरिये शेयर की थी, तभी उन्होंने #babymirzamalik का इस्तेमाल किया था। उन्होंने बताया था कि उनके बच्चे का सरनेम मिर्जा मालिक होगा