संजय राउत ने शिवसेना को क्षति पहुंचाई है, अब उन्हें शांत बैठना चाहिए: चंद्रकांत पाटिल

मुंबई: समाचार ऑनलाइन- चुनाव नतीजे आते ही शिवसेना सांसद संजय राउत लगातार शिवसेना की भूमिका को सामने रखते हुए भाजपा को निशाने पर लें रहे हैं. मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना और भाजपा में ठन गई थी, जिसके बाद दोनों ने अपने रास्ते अलग-अलग कर लिए हैं. इसके बाद शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर सरकार बनाने जा रहे थे, लेकिन आज के अचानक हुए नाटकीय घटनाक्रम ने राज्य की राजनीती की तस्वीर बदल कर रख दी है.

देवेंद्र फड़नवीस ने एक बार फिर राजभवन में मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है, जबकि अजीत पवार ने उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इसके बाद गुस्साएं संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है कि, अजित पवार ने शरद पवार और हमारी पीठ में खंजर घोंपा है. राउत के इस बयान की भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल ने आलोचना की है.

चंद्रकांत पाटिल ने कहा कि संजय राउत ने शिवसेना की अभी तक बहुत क्षति कर दी है, इसलिए अब उन्हें शांत रहना चाहिए. उद्धव ठाकरे को अब उन्हें कवर कर देना चाहिए. महाराष्ट्र में 24 नवंबर को नतीजे आए थे. जनता ने महायुति को जनादेश दिया था. हालांकि, शिवसेना ने इस जनादेश का अपमान किया है.

उन्होंने शिवसेना को आड़े हाथों लेते हुए आगे कहा कि, “उनके पास भाजपा से मिलने का समय नहीं था. अंत में, भाजपा सरकार बनाने में विफल रही. महाराष्ट्र के लोग अब त्रस्त हो गए हैं. शिवसेना ने हिंदुत्व को त्याग दिया, सावरकर को भारत रत्न दिलवाने की मांग और शिव नाम को भी छोड़ दिया. हमें सबसे अधिक सीटें मिली थी, इसलिए सभी चाहते थे कि हमारी सरकार बनें.”

राज्यपाल ने 30 नवंबर तक देवेंद्र फडणवीस को बहुमत साबित करने की समय सीमा दी है.

visit : punesamachar.com