इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2018 में छाई ‘संजू’, रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब

मेलबर्न। समाचार ऑनलाइन
इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2018 में फिल्म ‘संजू’ की धूम रही। फिल्म ने बेस्ट फिल्म से लेकर बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड जीता। अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्म ‘हिचकी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और अभिनेता मनोज वाजपेयी को फिल्म ‘गली गुलेइयां’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब दिया गया।
मेलबर्न में चल रहे इस भारतीय फिल्मोत्सव के दौरान संजू के निर्माण के संबंध में फिल्म के निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कहा कि यह फिल्म व्यापक शोध के बाद बनाई गई है। उन्होंने कहा मैंने उच्चतम न्यायालय का हर आदेश पढ़ा जिसमें हर न्यायाधीश ने कहा कि वह (संजय दत्त) इसका आरोपी नहीं है। आपको बता दें कि फिल्म संजू के मेकर्स पर यह आरोप लगे थे कि उन्होंने यह फिल्म संजय दत्त की इमेज सुधारने के लिए बनाई है।
फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने कहा कि उन्होंने काफी शोध के बाद यह फिल्म बनाने की तरफ कदम बढ़ाए। यदि हमें कहीं भी शक होता कि वह इसमें शामिल रहा तो हम यह फिल्म नहीं बनाते। हिरानी ने कहा कि मीडिया और लोगों के एक वर्ग की इस फिल्म की आलोचना से वह बेहद आश्चर्यचकित थे जिनका कहना था कि इस फिल्म के जरिए संजय दत्त की छवि सुधारने की कोशिश की गई है।