‘संजू’ आपको इमोशनल करने के साथ ही गुदगुदाएगी भी

निर्देशक: राज कुमार हिरानी

कास्‍ट: रणबीर कपूर, परेश रावल, सोनम कपूर, विक्‍की कौशल, मनीषा कोइराला, अनुष्‍का शर्मा

स्‍टार: 4.5 स्‍टार
अवधि 2 घंटा 35 मिनट

संजय दत्त की रियल लाइफ आख़िरकार रील लाइफ में सबके सामने आ ही गई। इस फिल्‍म में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है। फिल्‍म संजय के स्‍टार बनने से लेकर उनके जेल जाने तक उनकी जिंदगी के हर उतार-चढ़ाव को बखूबी दर्शाया गया है।

राजकुमार हिरानी ने इस फिल्‍म में संजय की ड्रग्स से जद्दोजहद, मुंबई बम विस्फोट, आर्म्स एक्ट में नाम आना आदि हर छोटी-बड़ी बात को शामिल किया है। फिल्म में संजू के रोल में नज़र आ रहे रणबीर कपूर ने अपनी बेहतरीन अदाकारी से सबको प्रभावित किया है। कुछ-कुछ सीन में तो ऐसा लगता है कि संजय दत्त ही पर्दे पर हैं। वहीं सुनील दत्त की भूमिका निभाने वाले परेश रावल अपने किरदार में काफी जमे हैं। फिल्‍म में काफी इमोश्‍नल सीन हैं जो आंखे नम कर देते हैं। परेश के साथ ही मनीषा कोइराला और विक्‍की कौशल ने अच्छा एक्टिंग की है। ऐसा नहीं है कि फिल्‍म पूरी तरह इमोशनल है, इसमें काफी हल्‍के पल हैं जिन पर आप दिल खोलकर हंस सकते हैं।

फिल्म की शुरुआत में संजय दत्त रणबीर एक फिल्मी राइटर से अपनी बॉयोग्रफी लिखवाते हैं, लेकिन बात नहीं बन पाती है। इसी दौरान संजय दत्त को सुप्रीम कोर्ट से जेल की सजा हो जाती है। उसी रात तनाव में वो आत्महत्या की कोशिश करते हैं, क्योंकि वह नहीं चाहते कि कोई उसके बच्चे को आतंकी का बच्चा कहे। इस वक़्त संजय दत्त की पत्नी मान्यता का किरदार निभा रहीं दिया मिर्जा संजय की मुलाकात एक बड़ी राइटर विनी जो अनुष्का शर्मा हैं, से कराती हैं। दरअसल संजय और मान्यता चाहते हैं कि उसकी लाइफ का सच सामने आए और दुनिया उसे आतंकवादी ना समझे। इसके आगे क्या होता है, इसलिए आपको फिल्म देखने के लिए थियेटर जाना होगा। फ़िलहाल हम केवल इतना ही कह सकते हैं कि अगर आप अच्छी फ़िल्में देखने के शौकीन हैं तो यह फिल्‍म आपके लिए है।