शारदा चिटफंड केस : राजीव कुमार की गिरफ़्तारी के लिए सीबीआई की टीम रवाना, कभी भी हो सकती गिरफ़्तारी

कोलकाता : समाचार ऑनलाइन – शारदा चिटफंड मामला में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई की एक टीम कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स की ओर रवाना हुई है। बताया जा रहा है कि पूर्व कमिश्नर राजीव कुमार की लोकेशन का सीबीआई ने पता लगा लिया है। अब उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सकता है। बता दें कि राजीव कुमार पिछले दिन सीबीआई के सामने पेश नहीं हुए थे। सीबीआई उनसे शारदा चिटफंड घोटाले मामले में पूछताछ करना चाहती है।

मिली जानकारी के मुताबिक, राजीव कुमार इस पूछताछ से लगातार बच रहे हैं। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के डीजीपी और गृह सचिव को कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को सोमवार को सीबीआई के सामने 2 बजे पेश करने के लिये कहा था। लेकिन वह पेश नहीं हुए। राजीव कुमार ने सीबीआई से 1 महीने का समय मांगा है लेकिन सीबीआई उन्हें 1 महीने की छूट देने को तैयार नहीं है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजीव कुमार को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम लोकेशन की तरफ रवाना हुई है। जबकि दूसरी टीम राजीव कुमार के कोलकाता स्थित 34, पार्क स्ट्रीट आवास पर डटी हुई है। राजीव कुमार की किसी भी वक्त गिरफ्तारी हो सकती है। इसके अलावा सीबीआई कुमार से जुड़े पांच ठिकानों पर सीबीआई टीम छापेमारी कर रही है।

 

visit : punesamachar.com