रंगभेद की टिप्पणी के लिए सरफराज ने मांगी माफी

डरबन (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी पर की गई रंगभेद की टिप्पणी के लिए माफी मांगी है। वेबसाइट ‘ईएसपीएन’ की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में एंडिले फेहुलक्वायो के खिलाफ की गई रंगभेद की टिप्पणी के कारण सरफराज विवादों में फंस गए थे।

सरफराज ने अब अपनी गलती को समझते हुए ट्विटर के जरिए सभी से माफी मांगी है। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, “दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में की गई टिप्पणी के लिए मैं माफी मांगता हूं। यह मेरी निराशा के भाव थे, जो स्टंप माइक में सुनाई दे गए। ऐसे में मैं उन सभी से माफी मांगता हूं जिन्हें मेरी इस बात से ठेस पहुंची है।”

पाकिस्तानी कप्तान ने कहा, “मैंने किसी खास व्यक्ति के खिलाफ यह बात नहीं की थी। मैं किसी को निराश नहीं करना चाहता था। मैं नहीं चाहता था कि कोई इसे सुने और यह बात प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ियों या क्रिकेट प्रशंसकों तक पहुंचे। मैं पहले भी और अब भी विश्व भर में अपने साथी क्रिकेट खिलाड़ियों की सराहना करता हूं और मैदान पर तथा मैदान के बाहर हमेशा उनका सम्मान करता रहूंगा।”

सरफराज की रंगभेद की टिप्पणी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने भी निराशा जाहिर की थी। बुधवार रात को जारी एक बयान में पीसीबी ने कहा था, “यह घटना सभी स्तरों पर खिलाड़ियों की शिक्षा और प्रशिक्षण के महत्व पर प्रकाश डालती है।”