सरफराज ने अपने खिलाड़ियों को चेतावनी दी

मैनचेस्टर (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – पाकिस्तान के कप्तान सरफराज खान ने अपने साथी खिलाड़ियों को चेताया कि अगर उन्होंने विश्व कप में अपने प्रदर्शन में सुधार नहीं किया तो उन्हें घर पर तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ेगा। पाकिस्तान को रविवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ डकवर्थ-लुइस नियम के तहत 89 रनों से हार झेलनी पड़ी। विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की यह लगातार सातवीं हार थी।

टूर्नामेंट में पाकिस्तान ने अबतक पांच मैचों में केवल तीन अंक अर्जित किए हैं और सेमीफाइन में पहुंचने की अपनी उम्मीद को बनाए रखने के लिए उसे सभी चार मैच जीतने होंगे। ‘द न्यूज डॉट कॉम पीके’ ने सरफराज के हवाले से बताया, “अगर कोई सोचता है कि मैं घर जाऊंगा तो यह उनकी बेवकूफी है। भागवान न करे अगर कुछ बुरा होता है तो मैं सिर्फ अकेला घर नहीं जाऊंगा।”

सरफराज ने सभी खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन को बेहतर करने के लिए कहा। वेबसाइट ने यह भी बताया कि सरफराज की स्पीच पर किसी खिलाड़ी ने कुछ नहीं कहा। यहां तक की कोच मिकी आर्थर भी चुप रहे। टूर्नामेंट के अगले मैच में पाकिस्तान का सामना रविवार को दक्षिण अफ्रीका से होगा।