625 में से 624 मार्क्स मिलने के बाद भी नहीं हुआ संतोष; कराई रिचेकिंग फिर क्या हुआ पढ़िए

बेंगलुरु। समाचार एजेंसी

कर्नाटक बोर्ड ने हाल में ही 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित किये। इस परीक्षा में मोहम्मद कैफ मुल्ला ने 625 में 624 मार्क हासिल कर 10वीं की परीक्षा में संयुक्त रूप से टॉप किया था। हांलाकि कैफ अपने मार्क्स से खुश नहीं था। जब उसने अपनी कॉपी रिचेकिंग करवाई ताकि वह जान सके कि एक नंबर कैसे कम मिला? तब पता चला कि एक नंबर विज्ञान में कम आया था बाकि सभी सभी विषयों में कैफ को पूरे में से पूरे नंबर मिले थे। कैफ़ ने दोबारा कॉपी जांचने की अर्जी दी और इस बार शत प्रतिशत यानि 625 में से 625 मार्क्स पाकर वह एकमात्र टॉपर बन गया हैं।

बेलगाम के सेंट जेवियर हाईस्कूल का छात्र कैफ आईएएस बनना चाहता है। उसने 11वीं में विज्ञान संकाय चुना है। उसके माता-पिता हारून रशीद मुल्ला और परवीन मुल्ला अध्यापक हैं। हारून उर्दू टीचर हैं, जबकि मां परवीन कन्नड़ पढ़ाती हैं। कैफ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, ‘मुझे 100 फीसदी नंबर का भरोसा था, क्योंकि पेपर देने के बाद मैंने अपने जवाबों को टीचर्स, नोटबुक और मॉडल आंसर शीट से मिलाया था। किस्मत की बात है कि, मेरे सारे जवाब सही रहे। इससे पहले मुझे 624 मार्क्स (99.86%) मिले थे, लेकिन पुनर्मूल्यांकन के बाद मेरा रिजल्ट मेरी उम्मीद के अनुसार रहा।’ कैफ के पिता के अनुसार, वह अपना ज्यादा से ज्यादा समय अपनी पढ़ाई को देता है। ना कि सोशल मीडिया पर अपना समय बर्बाद करता। इसी वजह से वह अपना पूरा ध्यान पढ़ाई में लगा पाया और कर्नाटक में टॉप किया। कैफ पढ़ाई के अलावा बाकी गतिविधियों में भी शामिल रहता है और स्कूल में एनसीसी यूनिट का कमांडर है।