समय पर नींद खुलने से बच गई जान

पुणे | समाचार ऑनलाइन

पुणे के कोंढवा कात्रज इलाके में बौद्ध विहार अपार्टमेंट में आज सुबह एक घर में आग लगने की घटना घटी, इस घटना में घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। घर में सोए 15 साल के युवक की अचानक नींद खुलने से काफी बड़ा हादसा टल गया। अन्यथा बड़ा अनर्थ हो सकता था। युवक को घर में कुछ जलने की बू आयी, जैसे ही आंख खोली तो घर में आग तेजी के साथ फैल रही थी। युवक ने आग बुझाने के लिए आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारा और फायर ब्रिगेड को तुरंत इस घटना की जानकारी दी गई। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गणपत की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया।

प्राप्त जानकारी अनुसार बारिश की वजह से शहर में बिजली गुल होने की समस्या से नागरिकों को जूझना पड़ रहा है। कल रात भी बौध्द विहार अपार्टमेंट में बिजली गुल हुई थी, जिसके चलते 15 वर्षीय ऋषिकेश मोरे मोमबत्ती जलाकर रात में सो गया था। सुबह जब नींद खुली तो टीवी का वायर और आसपास का फर्नीचर जलता हुआ दिखाई दिया। ऋषिकेश ने तुंरत इस बात की जानकारी पास में रहनेवाले फायर ब्रिगेड के कर्मचारी गणपत पडये को दी। उन्होंने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड विभाग में फोन किया। घटना की जानकारी मिलते ही कोंढवा (खुर्द) फायर ब्रिगेड की गाड़ी व देवदूत क्विक रिस्पांस की टीम पहुंच गई थी। आग बिल्डिंग के पहले मंजिला में लगी थी, आग पर नियंत्रण पा लिया गया है। इस घटना में कोई भी जीवित हानि नहीं हुई है। इस घटना में टीवी, अलमारी, वायरिंग व बाकी घरेलू सामान जलकर खाक हो गया है।

यह कारवाई कोंढवा अग्निशामक केंद्र के तांडेल सुभाष जाधव, गणपत पडये, ड्राइवर सुखदेव गोगोवले, संग्राम देशमुख, विशाल यादव और देवदूत क्विक रिस्पांस टीम के अंबादास घनवट, प्रदीप कोकरे, अविनाश लांडे ने की है।