एसबीआई को 7718 करोड़ रुपए का घाटा

नई दिल्ली: वित्तीय वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है। इस दौरान बैंक को 7718 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष की चौथी तिमाही में बैंक को 2814 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। जानकारों के मुताबिक जनवरी-मार्च 2018 के दौरान प्रोविजनिंग बढ़ने का असर नतीजों पर दिखाई दे रहा है। वहीं, बैंक का बैड लोन भी इस दौरान बढ़ गया है। गौरतलब है कि वित्तीय वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में भी बैंक को 2416 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
चौथी तिमाही में बैंक का एनपीए बढ़कर 10.91 फीसदी हो गया है, जबकि एक‍ तिमाही पहले ग्रॉस एनपीए 10.35 फीसदी रहा था। इसी तरह चौथी तिमाही में बैंक का नेट एनपीए बढ़कर 5.73 फीसदी हो गया है, जबकि एक तिमाही पहले नेट एनपीए 5.61 फीसदी था। चौथी तिमाही में एसबीआई का नेट इंटरेस्ट इनकम 10.5 फीसदी बढ़कर 19974 करोड़ रुपए है। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम 18071 करोड़ रुपए रही थी।