ओटीपी हासिल कर ऑनलाइन ठगी करनेवाले गिरोह पर शिकंजा

25 से ज्यादा लोगों को ठगी; करोड़ों मोबाइल नम्बर और ईमेल आईडी का डाटाबेस बरामद

अहमदनगर। पुणे समाचार ऑनलाइन

खुद को बजाज फाइनांस का अधिकारी बताकर और लोन के नाम पर ओटीपी पासवर्ड हासिल करने के बाद ऑनलाइन ठगी करने वाले गिरोह पर अहमदनगर पुलिस शिकंजा कस दिया है। प्रशांत श्रीकृष्ण गारमोडे (28) निवासीसी-1 पिंटू कालोनी, सैलानी स्टाॅप जेल रोड नाशिक, मोहंम्मद इजाज मोहम्मद इक्बाल (33) निवासी बारी कालोनी, रोशन गेट, आैरंगाबाद, नरेंदग नानुराम दायमा (33) निवासी फ्लॅट नं ए-701, प्रिन्स प्लाझा, भाईंदर, ठाणे ऐसे गिरफ्तार किए गए गिरोह के सदस्यों के नाम है।

इस गिरोह से एक लैपटाॅप, 19 मोबाईल, 12 सिमकार्ड, 2 मेमरी कार्ड, 3 डेबिट कार्ड कुल 3 लाख रुपये का माल जब्त करने के साथ ही आरोपी प्रशांत गारमोड़े के पास से मुंबई, धुले, अहमदनगर, पुणे, नागपूर, अमरावती, अकोला जिलों के ग्राहकों का डाटाबेस और आरोपी नरेंद्र दायमा के पास से All india companies email, All India- employees, databases और करोड़ों ग्राहकों के नाम, पते,  मोबाईल नंबर, ई- मेल आयडी आदि का डाटाबेस बरामद किया गया है।

पुलिस के अनुसार, अहमदनगर के संतोष सांहुजी काकडे निवासी पितले कालोनी, नागापुर को 19 फरवरी को मोबाइल पर फोन आया।84460707372 इस नम्बर से आये फोन पर बजाज फाइनांस का एकाउंट बन्द करने के लिए ओटीपी पासवर्ड मांगकर उन्हें 16 हजार 900 रुपये की चपत लगा दी। सायबर पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई। ऐसी ही एक शिकायत संतोष बाबुराव गडाख निवासी पारेगाव बु, ता. संगमनेर ने भी दी थी। छानबीन के बाद अलग अलग जिलों से 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों में से प्रशांत गारमोडे ने आरोपी नरेंद्र दायमा से मुंबई, पुणे, अहमदनगर, पुणे, नागपूर, अकोला में बजाज फिनसर्व के ग्राहकों का डाटा आॅनलाईन खरीदने की जानकारी सामने आई। ऑनलाइन ठगी में वे लोगों के बजाज के एकाउंट में से ऑनलाइन लोन लेकर मोबाइल खरीदते और वे मोबाइल मोहम्मद के नाम से मंगा कर इजाज उन्हें बेच देता। इस तरह से इन आरोपियों ने अहमदनगर के साथ ही धुले, नाशिक, नागपुर, अमरावती, पुणे, मुंबई के 25 ग्राहकों से ठगी किये जाने की जानकारी सामने आई है।

अहमदनगर के पुलिस अधीक्षक रंजनकुमार शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक घनश्याम पाटील, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अक्षय शिंदे के मार्गदर्शन में अहमदनगर सायबर पुलिस थाने पुलिस निरीक्षक सुनिल पवार, निरीक्षक अंबादास भुसारी, उपनिरीक्षक प्रतिक कोली, महिला पोलीस उपनिरीक्षक किर्ती पाटील, सहायक निरीक्षक सलिम पठाण, वसंत वाव्हल, कर्मचारी भगवान कोंढार, नेहा तावरे, उर्मिला चेके की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सायबर पुलिस व्यापक जांच में जुटी है।