विदेशों में उच्च शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी

10 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन करने की नई समयसीमा

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के जरिए प्रतिभाशाली लड़के-लड़कियों को विदेशों में हायर एजूकेशन के लिए स्कॉलरशिप दी जाएगी. राज्य के ओपन वर्ग के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए उच्च शिक्षा विभाग की स्कॉलरशिप मिलेगी. यह योजना नये शैक्षणिक वर्ष 2018-19 से लागू होगी.

वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्लीकेशन भरकर जरूरी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए 15 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक की अवधि दी गई थी. उसे बढ़ाकर 10 नवंबर की शाम पांच बजे तक कर दिया गया है. कला, कॉमर्स, साइंस व लॉ पाठ्यक्रम के लिए उच्च शिक्षा विभाग के विभागीय कार्यालय या प्रबंधन, इंजीनियरिंग/वास्तुकलाशास्त्र और औषषि निर्माणशास्त्र पाठ्यक्रम के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग कार्यालय में 17 नवंबर की शाम पांच बजे तक जमा करना आवश्यक है.

इच्छुक विद्यार्थी वेबसाइट पर जरूरी डाक्यूमेंट्स के साथ एप्लीकेशन अपलोड  कर सकते हैं. बगैर ऑनलाइन एप्लीकेशन पर विचार नहीं किया जाएगा.

विज्ञापन