सातारा में लापता स्कूल छात्रा की लाश मिली कुएं में

सातारा | समाचार ऑनलाइन – वाई तहसील के पश्चिम भाग के वडवली स्थित तीसरी क्लास में पढ़नेवाली छात्रा की लाश कुएं में मिलने से सनसनी फैल गई है। साक्षी शंकर चिकणे लड़की का नाम है। वाई के बजाय सातारा के विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपस्थिती में पोस्टमॉर्टम किया गया। पोस्टमॉर्टम के बाद किसी तरह का हमला बच्ची पर नहीं किए जाने की जानकारी पुलिस ने दी है। बच्ची की लाश कुएं में मिलने से हडकंप मच गया। लड़की की संदिग्ध रुप से मौत होने पर काफी चर्चाओं की गहमागहमी चल रही है।

[amazon_link asins=’B078124279′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’0fc34af4-d388-11e8-9ea2-c5365d4fbfcb’]

साक्षी यह घर के सामने भैरवनाथ मंदिर के सामने से गुमशुदा हुई थी। उसके बाद से रिश्तेदारों व ग्रामवासियों ने देर रात बच्ची को ढूंढना शुरू किया था। बच्ची को काफी ढूंढा गया, आखिरकार थक हारकर पिता शंकर गणपत चिकणे ने वाई पुलिस स्टेशन में अज्ञात शख्स द्वारा बच्ची को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज करवायी थी। पिछले तीन दिनों से रिश्तेदार और नागरिक साक्षी को ढूंढ रहे थे।

[amazon_link asins=’B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’9ffcfc66-d388-11e8-a67f-53c1e8edcaf8′]

मदद करने पहुंची पुलिसकर्मी पर बदमाश ने किया हमला

गांव के पास कुछ ही दूरी पर कमंडलू नदी से सटे गांव के कुएं में भी बच्ची को ढूंढा जा रहा था। आज सुबह 9 बजे के करीब ग्रामवासियों ने साक्षी की तैरती हुई लाश देखी थी। ग्रामवासियों ने कुएं में संरक्षण जाली पहले से बैठायी थी, ताकि कोई जानवर गिरे नहीं या किसी तरह की अनुचित घटना नहीं हो। कुएं में स्थायी रुप से लोहे की जाली बैठायी गई थी। सिर्फ एक स्थान में तीन से चार फुट खाली जगह रखी थी। जाली को अलग कर लाश को बाहर निकाला गया।

[amazon_link asins=’B078RKPPGP’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2566d802-d388-11e8-9e39-ddb94b083829′]

ग्रामवासियों ने लाश को निजी वाहन से वाई के ग्रामीण हॉस्पिटल में लाया था। लेकिन वाई के हॉस्पिटल में चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध नहीं होने की वजह से कराड से डॉक्टरों को बुलाया गया था। उसके बाद साढ़े तीन बजे वाई एमआईडीसी में साक्षी की लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाया गया। पोस्टमॉर्टम में कुछ भी रिजल्ट नहीं आने के बाद सातारा के सरकारी हॉस्पिटल में फिर से पोस्टमॉर्टम के लिए ले जाने का निर्णय लिया गया था।

[amazon_link asins=’B074NW2Q3L’ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’2f49aada-d388-11e8-8b44-af9be1957e0e’]

बच्ची की मौत कुएं में डूबने से होने की जानकारी पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद दी। बच्ची की मौत संदिग्ध वजह से होने की चर्चा जोरों पर है। तीन दिनों से रिश्तेदार उसी कुएं में भी बच्ची को ढूंढ रहे थे, कुएं में जाली बैठाने के बाद भी बच्ची की लाश कुएं में कैसे मिली। इसलिए बच्ची की मौत पर संदेह व्यक्त किया जा रहा है।