इंद्रायणी जूनियर कॉलेज के विज्ञान शाखा परीक्षा परिणाम 97.47 प्रतिशत

पिंपरी। पुणे समाचार ऑनलाइन

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्चमाध्यमिक परीक्षा मंडल की ओर से मार्च 2018 में ली गई कक्षा 12वीं की परीक्षा में तलेगांव दाभाडे स्थित इंद्रायणी विद्या मंदिर संस्था के इंद्रायणी ज्यूनियर कॉलेज के विज्ञान शाखा का परीक्षा परिणाम 97.47 प्रतिशत रहा। धनश्री संतोष मुनोत (93.84 प्रतिशत), मानसी शरद कदम (91.84 प्रतिशत), सोमेश विश्वास बाम(88.46 प्रतिशत) ये तीनों विद्यार्थी कॉलेज में क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर अव्वल रहे। इस वर्ष 279 परीक्षार्थियों में से 272 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए है। ग्रामीण विभाग में धनश्री व मानसी ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं।

इंद्रायणी महाविद्यालय की कला शाखा का परीक्षा परिणाम 88.88 प्रतिशत और वाणिज्य शाखा का परीक्षा परिणाम 94.33 प्रतिशत, जबकि तकनीकी शाखा का परीक्षा परिणाम 75.67 प्रतिशत रहा। कला शाखा की श्वेता तुकाराम ठोसर प्रथम (81.69 प्रतिशत), ज्ञानेश्वरी संतोष थिटे (78.76 प्रतिशत) और निकिता गणेश जाधव को 76.76 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए है। वाणिज्य शाखा की आकांक्षा किरण जव्हेरी (८३.८४ टक्के) ने  स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जलाज संजय ओसवाल (83.23), प्रांजल संजय ओसवाल इन सगे भाई-बहनों ने स्कूल में द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है। श्रद्धा रामदास घोडेकर 80.92 प्रतिशत अंकों के साथ कॉलेज में चौथे स्थान पर रही।

इंद्रायणी विद्या मंदिर संस्था के कार्यवाह रामदास काकडे ने बताया कि, ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों का विशेष रूप से लड़कियों का अंक प्रतिशत बेहतर रहा। संस्था के अध्यक्ष कृष्णराव भेगडे, कार्यवाह रामदास काकडे, खजिनदार केशवराव वाडेकर ने विशेष प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ ही प्राचार्य डॉ. डी.डी. बालसराफ, उपप्राचार्य एस.एस. ओव्हाल व डॉ. संभाजी मलघे और तकनीकी विभाग प्रमुख एन.टी. भोसले ने विद्यार्थियों और प्राध्यापकों का अभिनंदन किया है।