पटना में स्क्रैप गोदाम खाक…अभी तक धधक रही है आग, दर्जनों दमकल गाड़ियां मौके पर    

पटना. ऑनलाइन टीम : बिहार की राजधानी पटना के दीदारगंज इलाके में एक स्क्रैप गोदाम  में अचानक आग लग गई है। कारणों का पता नहीं चला पाया है, पर भारी नुकसान की खबर है।

अफऱा-तफरी का माहौल : जानकारी के अनुसार, शार्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते ही देखते भयावह हो गई। जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां पहुंच कर आग बुझाने की कवायद में जुटी हुई हैं। हालांकि, आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। शुरुआत में स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश भी शुरू की लेकिन खास फायदा नहीं हुआ। क्षेत्र में अफऱा-तफरी का माहौल है।

सबसे बड़ा कारण : गौरतलब है कि पटना सिटी के दीदारगंज समेत कई ऐसे इलाके हैं जहां बिना किसी मापदंड के घनी आबादी के बीच स्क्रैप गोदाम, कबाड़खाना, गैस गोदाम समेत कई छोटे-बड़े कल-कारखाने स्थित है। यहां अक्सर ऐसी घटनाएं घटती रहती है। नतीतजन लोगों का जानमाल का खतरा बना रहता है। हालांकि कुछ मामलों पर संदेह भी जताया जाता है। कुछ लोग तो कहते हैं कि आग जान-बूझकर लगा दी जाती है, ताकि बीमे का क्लेम हासिल किया जा सके।

ढाई वर्ष पहले की घटना याद आयी : 11 जून 2018 को दीदारगंज चेकपोस्ट के पास एक गैस गोदाम में ट्रक से गैस भरे सिलिंडर उतारने के क्रम में भयंकर विस्फोट के साथ आग लगी थी। इससे पूरे इलाके में अफरातफरी मची थी। संयोग अच्छा था कि इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद किसी को खरोंच तक नहीं आयी थी।