प्रधानमंत्री मोदी पर बनी शॉर्ट फिल्म की राष्ट्रपति भवन में हुई स्क्रीनिंग

दिल्ली | समाचार ऑनलाइन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म ‘चलो जीते हैं’ की स्क्रीनिंग मंगलवार को हुई। शाम 7 बजे राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट रामनाथ कोविंद के लिए खासतौर पर इस शॉर्ट फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। निर्देशक मंगेश हडावले ने फिल्म को तैयार किया है। मंगेश मोदी के जीवन से काफी प्रभावित हैं। उनकी यह फिल्म नरेंद्र मोदी द्वारा लिखी गई किताब ‘सामाजिक समरसता’ पर आधारित है।

‘चलो जीते हैं’ फिल्म 32 मिनट की है, जिसमें मुख्य किरदार का नाम नरू है। जो स्वामी विवेकानंद के वाक्य ‘वही जीते हैं, जो दूसरों के लिए जीते हैं’ से प्रभावित है। फिल्म में पीएम के बचपन को दिखाया गया है। 29 जुलाई को हॉटस्टार पर यह फिल्म रिलीज होगी। बाल कलाकार धैर्य दर्जी ने मुख्य किरदार निभाया है। फिल्म में आजादी के बाद के समय को दर्शाया गया है।

मंगेश का कहना है कि उन्होंने ये फिल्म मोदी की नीतियों का प्रचार करने के लिए नहीं, बल्कि शुरूआती दिनों में उनके संघर्ष को लेकर बनाई है। रिलीज से पहले फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन में रखी गई थी। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया कि ‘राष्ट्रपति भवन में आज एक विशेष स्क्रीनिंग में फिल्म ‘चलो जीते हैं’ देखी। मंगेश हदावले द्वारा निर्देशित इस फिल्म में बचपन, मासूमियत और भाई-चारे की कहानी दर्शाई गई है।’