देश के बंटवारे से भी बदतर है सीटों का बंटवारा : शिव सेना

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – शिवसेना सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सीट बंटवारे का सवाल भारत के बंटवारे से भी बदतर है। राउत ने मीडियाकर्मियों से कहा, “महाराष्ट्र इतना बड़ा है..288 सीटों का बंटवारा भारत-पाकिस्तान के बंटवारे से भी भयावह है। सरकार के बजाय अगर हम विपक्ष में होते तो स्थिति अलग होती।”

सीट बंटवारे की वार्ता के स्थिति पर राउत ने दोहराया, “जो भी होगा हम आपको सूचित करेंगे।”

शुक्रवार को नामांकन शुरू होने से पहले महज 48 घंटों का समय बचा है, लेकिन सत्तारूढ़ भाजपा-शिवसेना अभी भी अपने गठबंधन को लेकर दुविधा में हैं, जैसा कि आईएएनएस की (23 सितम्बर) को रिपोर्ट में कहा गया था।

पार्टी सूत्रों का कहना है कि भाजपा 110-115 सीटों से ज्यादा शिवसेना को देने की इच्छुक नहीं है, जो कि शिवसेना को स्वीकार्य नहीं है। यह गठबंधन की वार्ता में रुकावट है।

इसके अतिरिक्त भाजपा के दूसरे छोटे सहयोगी जैसे कि केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (ए) कम से कम 10 सीटें मांग रही है, जबकि दूसरे साझेदार भी अपने लिए उचित सीटें मांग रहे हैं।

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा है कि वह 145 सीट लेने पर और मुख्यमंत्री पद का रोटेशन दोनों दलों के बीच करने पर दृढ़ हैं, जैसा कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ संयुक्त बैठक में फैसला लिया गया था।

visit : http://punesamachar.com