लगातार दूसरे साल शिक्षक दिवस को भूली पिंपरी चिंचवड़ मनपा

पिंपरी। समाचार ऑनलाइन
 
स्थायी समिति में भी उठा मुद्दा; बताया शिक्षकों का अपमान
लगातार दूसरे साल भी पिंपरी चिंचवड़ मनपा शिक्षक दिन जैसे अहम मौके को भूल गई। पिछले साल माह भर बाद आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस साल तो कोई घोषणा तक करने की सुध नहीं ली गई। मनपा के विपक्षी नेता दत्ता साने ने सत्तादल भाजपा पर निशाना साधते हुए इसे शिक्षकों का अपमान बताया। वहीं बुधवार को स्थायी समिति की बैठक में राष्ट्रवादी कांग्रेस के सदस्य राजू मिसाल ने सत्तादल के साथ ही मनपा प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए प्रभारी अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण आष्टिकर के पदभार कम करने की मांग की।
[amazon_link asins=’B07G7BPHKJ,B071NJ3582′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’4e0ad3a4-b112-11e8-86e8-bde4118ebf66′]
भारत के पहले उपराष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर शिक्षक और विद्यार्थियों के पवित्र नाते को दृढ़ बनाने के उद्देश्य से देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाता है। हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर मनपा और निजी स्कूलों से आदर्श शिक्षकों को चुनकर उन्हें पुरस्कृत किया जाता हैं। मनपा में सत्ता परिवर्तन के बाद सत्तादल भाजपा शिक्षक दिवस को भूला बैठी है। कल जब विपक्ष के नेता दत्ता साने और शिक्षा समिति के सदस्य विनया तापकीर, अश्विनी चिंचवडे, राजू बनसोडे ने शिक्षा अधिकारी ज्योत्स्ना शिंदे व सहायक प्रशासन अधिकारी पराग मुंडे से पूछा तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए।
आज स्थायी समिति की बैठक में भी शिक्षक दिवस का मुद्दा गुंजा। समिति सदस्य राजू मिसाल ने यह मुद्दा उठाकर सत्तादल और प्रशासन को आड़े हाथ लिया और इसे शिक्षकों का अपमान बताया। शिक्षा विभाग का पदभार प्रभारी अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण आष्टिकर के पास है। वे भी शिक्षक दिवस के बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। उनके पास कई विभागों का पदभार रहने से वे शिक्षा विभाग के साथ इंसाफ नहीं कर पा रहे हैं। इसी के चलते शिक्षक दिवस जैसा अहम मौका तक भुला दिया जा रहा है। यह आरोप लगाते हुए मिसाल ने आष्टिकर के पास से शिक्षा विभाग का पदभार निकालने की मांग की।
[amazon_link asins=’B0756W312S,B079YJQ869′ template=’ProductCarousel’ store=’policenama100-21′ marketplace=’IN’ link_id=’61301987-b112-11e8-b3a6-df1842c85e8a’]
इस पूरे मामले पर जब मनपा के सभागृह नेता एकनाथ पवार से पूछा गया तो उन्होंने शिक्षक दिवस भुलाने की बात को सिरे से नाकारा। गत वर्ष अक्टूबर में आदर्श शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किए जाने की बात याद दिलाते हुए उन्होंने कहा कि, इस साल भी पुरस्कार वितरण समारोह के लिए शिक्षा मंत्री से समय मांगा गया है, उनसे तारीख मिलते ही समारोह की घोषणा की जाएगी। वहीं वरिष्ठ नगरसेवक विलास मड़ेगीरी ने बताया कि अगले साल से शिक्षक दिवस से पहले आदर्श शिक्षकों की घोषणा कर दी जाएगी। वहीं शिक्षा अधिकारी ज्योत्स्ना शिंदे ने भी शिक्षक दिवस भुलाने की बात से इंकार करते हुए कहा कि स्कूल स्तर पर यह दिवस मनाया गया है।