सोपियां में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया 

श्रीनगर | समाचार आॅनलाइन – जम्मू कश्मीर में एक बार फिर सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमे दो आतंकी मारे गए. मुठभेड़ शोपियां के सफनगरी इलाके में हुई.

बताया जा रहा कि इलाके में कुछ और आतंकियों के छिपे होने की खबर मिली, जिसके बाद सेना  आतंकियों को घेर लिया और मुठभेड़ शुरू हो गया. मुठभेड़ के पहले लोगों से इलाके को खाली करा लिया गया था.

दोनों ही ओर से गोलीबारी के बाद सुरक्षाबलों ने दोनों ही आतंकियों को मार गिराया. फ़िलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

भारत से चीन सीमा तक सड़क निर्माण का काम शुरू, 18 हज़ार करोड़ से तैयार होगा नेटवर्क  

कर्जत तहसील में कई गांवों में पानी खरीदने की नौबत आई
कर्जत | कई गांवों में इस बार बारिश नहीं होने से फसल बर्बाद हो गई है. पानी की किल्‍लत अलग बनी हुई है. इस वजह से वाटर टैंकर की मांग बढ़ने की संभावना है. वही कुछ गांवों में पानी खरीदने की नौबत आ गई है. सूखे से लोगों का बुरा हाल हो रहा है.

कर्जत तहसील के चिंचोली कालदा गांव में पानी के तीनों स्रोतों के सूखे होने की वजह से ग्रामीणों लगातार वाटर सप्लाई योजना नहीं होने की वजह से ग्रामीणों के सामने भविष्य में भारी जल किल्‍लत का संकट पैदा होगा.

इस गांव की जनसंख्या करीब 2250 है. इस गांव में पहले दो कुओं से वाटर सप्लाई हो रही थी. लेकिन समय के साथ दोनों कुओं के सूख जाने से  कुछ महीनें पहले नया कुआं खोदा गया. वहीं से वाटर सप्लाई शुरू की गई है. लेकिन कुएं का जलस्तर तेजी से नीचे चले जाने की वजह से जल किल्‍लत शुरू हो गई है. ऐसे में अब पूरे गांव के सामने पानी खरीदने की नौबत आ गई है.