इस अस्पताल में सिक्योरिटी गार्ड ने चढ़ाया ग्लूकोज

बेंगलुरु : समाचार ऑनलाइन – कर्नाटक के चामराजनगर जिला अस्पताल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक इस अस्पताल में डॉक्टर नहीं बल्कि एक सिक्योरिटी गार्ड मरीज को ग्लूकोज चढ़ा रहा है। इस पुरे वाकया का किसी ने चुपके से वीडियो बना लिया है और अब तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो राह है।

वीडियो में क्या है –
वायरल वीडियो ने राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वायरल वीडियो एक अस्पताल में भर्ती मरीज को डॉक्टर और नर्स के बजाय सिक्योरिटी गार्ड ग्लूकोज चढ़ा रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो को अस्पताल में भर्ती दूसरे मरीज के परिजनों ने बनाया है। स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अस्पताल प्रशासन स्थानीय सरकारी मेडिकल कॉलेज के अधीन आता है। मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि पिछले साल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ था जिसमें बिजली कट जाने पर अस्पताल में मोबाइल के टॉर्च का इस्तेमाल किया गया था।