फ़रवरी से 153 रुपए में देखें 100 टीवी चैनल्स

मुंबई : समाचार ऑनलाइन – टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (टीआरएआई) के अनुसार टीवी दर्शकों का खर्च अगले महीने से कम हो जायेगा। टीआरएआई आदेश के तहत दर्शक 153 रुपये (जीएसटी सहित) प्रति महीने खर्च करके 100 चैनल्स देख सकेंगे। टीआरएआई ने ग्राहकों को 31 जनवरी से पहले इन 100 चैनल्स का चुनाव करने को कहा है क्योंकि नया सिस्टम 1 फरवरी से लागू होने जा रहा है। हालांकि इसकी जानकारी ग्राहकों को मोबाइल पर एसएमएस द्वारा दी जा रही है। इसके साथ ही टीआरएआई की ओर से 2 टेलिफोन नंबर और ईमेल आईडी भी जारी किया गया है। जहां से आप अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

153 रुपए में देखें 100 चैनल्स –
153 रुपये 100 चैनल्स के स्लॉट के लिए नेटवर्क कपैसिटी फीस के रूप में देने होंगे। इसमें यदि आप केवल फ्री टु एयर चैनल्स चुनते हैं तो आपको अतिरिक्त कोई चार्ज नहीं देना है। हालांकि पेड चैनल्स के लिए आपको प्रत्येक चैनल या बुके के लिए निर्धारित शुल्क देना है। यदि आप 100 से अधिक चैनल देखते हैं तो (हालांकि ऐसे ग्राहकों की संख्या महज 10-15 फीसदी है) अगले 25 चैनलों के लिए 20 रुपये अतिरक्त देने होंगे। टीआरएआई के मुताबिक, बेस पैक में एचडी चैनल्स शामिल नहीं हैं।

0-19 रुपये तक के चैनल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, टीआरएआई ने सभी केबल और डीटीएच ऑपरेटर्स को 1 फरवरी से नए सिस्टम को लागू करने का आदेश दिया है, जिसके तहत ग्राहकों को केवल उन्हीं चैनल्स के लिए चार्ज देना है, जो वे देखेंगे। एक चैनल के लिए न्यूनतम 0 से अधिकतम 19 रुपये खर्च करने होंगे। चैनल्स अलग-अलग या बुके के रूप में चुने जा सकते हैं। नए सिस्टम की शुरुआत पहले 29 दिसंबर 2018 से ही होनी थी, लेकिन बाद में डेडलाइन बढ़ाकर 1 फरवरी 2019 कर दी गई।

टीआरएआई ने ग्राहकों के लिए 011-23237922 और 011-23220209 नंबरों पर कॉल करके या [email protected] या [email protected] पर ईमेल भेजकर भी अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।