वसई में 2 हजार किलो का मिलावटी पनीर जब्त

समाचार ऑनलाइन – वसई-विरार इलाके में स्थित कारखाने पर पालघर पुलिस ने छापा मारकर 2 हजार किलो का मिलावटी पनीर जब्त किया है। पिछले कुछ दिनों से पालघर पुलिस अधीक्षक की विशेष टीम द्वारा वसई में छापा मारने की कार्रवाई जोरदार शुरु है। पिछले तीन दिनों में यह तीसरी कार्रवाई कर पुलिस ने 2 हजार किलो का मिलावटी पनीर जब्त किया है।
वसई के 2 कारखानों पर छापा मारकर मिलावटी पनीर जब्त किया गया है। जिसके चलते शहर में मिलावटी पनीर बाजार में बेचे जाने की जानकारी सामने आयी है। मिलावटी पनीर बेचकर लोगों की सेहत और जिंदगी के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। कारखाना में मिलावटी पदार्थ ब्रिकी की वजह से नागरिकों के स्वास्थ्य को लेकर सवाल उठ खड़ा हुआ है। पुलिस को उनके खबरी द्वारा कारखाने में मिलावटी पनीर बनाकर बेचे जाने की जानकारी मिली थी। पुलिस ने खबर की पुष्ठि की और कारखाने में छापा मारकर 2 हजार किलो का मिलावटी पनीर जब्त किया है।