कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने बेटे को टिकट दिलाने के लिए दवाब बनाया : राहुल गांधी 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन – लोकसभा चुनाव में भारी हार के बाद अध्यक्ष पद से राहुल गांधी ने इस्तीफे की पेशकश करने के साथ ही पार्टी के सीनियर नेताओं पर अपनी नाराजगी जाहिर की है । उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ बड़े नेताओं ने पार्टी के बजाये अपने बेटे के हित पहले देखा। राहुल गांधी ने बिना नाम लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, मध्य प्रदेश  मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम पर निशाना साधा है ।
बेटे को टिकट दिलाने के लिए दवाब बनाया

चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक में राहुल गांधी बेहद गुस्से में थे । इस दौरान राहुल गांधी ने आरोप लगाया की पार्टी के सीनियर नेताओं ने बेटे को टिकट दिलाने के लिए दवाब बनाया था । राहुल गांधी ने यह बयान ज्योतिरादित्य सिंधिया के उस बयान के बाद दिया है जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी को स्थानीय स्तर पर नेता तैयार करना होगा।

कांग्रेस सरकार वाली स्टेट में प्रदर्शन ख़राब 
राहुल ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार है वही कांग्रेस के प्रदर्शन सबसे ख़राब रहा है । कांग्रेस नेताओं महत्वपूर मुद्दों पर नरमी दिखाई। कांग्रेस दवारा उठाये गए मुद्दों पर पार्टी के सीनियर नेता प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ माहौल बनाने में असफल रहे है । इससे पहले राहुल गांधी के इस्तीफे की पेशकश पर प्रियंका गांधी ने उन्हें रोका और कहा कि ऐसा करके वे बीजेपी की मंशा को सही साबित कर देंगे।