वरिष्ठ पत्रकार दिगंबर दराडे द्वारा लिखित ‘ऋषि सुनक’ बना ‘बेस्ट सेलर’

पुणे : पुणेसमाचार ऑनलाइन – Senior Journalist Digambar Darade | ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक पर सीनियर पत्रकार दिगंबर दराडे द्वारा लिखित पुस्तक बेस्ट सेलर बन गया है. केवल दो दिनों में किताब की 2000 प्रतियों का दूसरा एडिशन शुरू किया गया है. (Senior Journalist Digambar Darade)

 

लंदन में जाकर सीनियर पत्रकार दिगंबर दराडे ने अपनी पुस्तक में सुनक के व्यक्तित्व के विभिन्न पहलूओं को समाहित किया है. युवक युवतियों की तरफ से इस पुस्तक को भारी रिस्पांस मिल रहा है. डिजिटल मीडिया के जरिए यह जानकारी सामने आई है.

 

इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति व सुधा मूर्ति के वे दामाद है. जिस देश ने हम पर डेढ़ सौ वर्षों तक राज किया उस देश का प्रधानमंत्री एक भारतीय वंश का हिंदू है. इस अभूतपूर्व घटना से भारतीय के तौर पर आपका सीना निश्चित रुप से फूल रहा होगा.

एक स्तिथप्रज्ञ, हिंदू संस्कृति का अभिमान रखने वाले, मंदिर में जाकर पूजा करने वाले, गाय की पूजा करने वाले, गीता पर हाथ रखकर सांसदी का शपथ लेने वाले ब्रिटेन के प्रधानमंत्री को देखकर भारतीय को उन पर अभिमान होता है. हमारा कर्तव्य ही हमारा धर्म है. इस विचार को पक्का कर वे काम में जुटे है और दिन रात मेहनत कर रहे है.

 

माय मिरर के मनोज अंबिके ने कहा कि ऋषि पर लिखी गई पुस्तक को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
दो दिनों में हमने दूसरा एडिशन निकालने का निर्णय लिया है.
इसके अलावा यह पुस्तक विभिन्न भाषाओं में लाने का हमने संकल्प किया है.
मैं ब्रिटिश नागरिक हूं. यहां मेरा घर है. यह मेरा देश है लेकिन मेरी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत भारतीय है.
मेरी पत्नी भारतीय है. मैं एक हिंदू हूं और इस पर मुझे अभिमान है. -ऋषि सुनक

 

Web Title :- Senior Journalist Digambar Darade | ‘Rishi Sunak’ written by senior journalist Digambar Darade becomes ‘best seller’

 

इसे भी पढ़ें

 

रिटायर्ड पुलिसकर्मी की गाड़ी को डंपर ने मारी टक्कर, घसीटते हुए ले जाने से पति-पत्नी की मौके पर ही मौत ; वाघोली की घटना

पुणे क्राइम न्यूज : खड़क पुलिस स्टेशन – एक थाली पर एक थाली फ्री ऑफर से महिला को लगाया २ लाख का चूना

राज्य के 11 वरिष्ठ IPS पुलिस अधिकारियों को प्रमोशन देकर ट्रांसफर; IPS सुरेश मेकला, राजकुमार वटकर, कृष्ण प्रकाश, निखिल गुप्ता, रवींद्र सिंघल, सुखविंदर सिंह शामिल