वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की पिस्तौल खींचने की कोशिश

पिंपरी चिंचवड़ के वाकड़ की घटना; 60 साल का बुजुर्ग गिरफ्तार
 
पिंपरी। अवैध कब्जा हटाकर जमीन की सरकारी मापन की कार्यवाही के दौरान सरकारी अधिकारियों के साथ गालीगलौज करते हुए वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक की पिस्तौल छीनने की कोशिश और उनके साथ धक्कामुक्की किये जाने की वारदात सामने आयी है। पिंपरी चिंचवड़ के वाकड़ पुलिस थाने की सीमा में सखाराम वाघमारे अंडरपास के पास गुरुवार की सुबह पौने 12 बजे के करीब यह घटना घटी। इसमें विजय निवृत्ती वाघमारे (निवासी वाकड गावठाण, पुणे) नामक एक 60 साल के बुजुर्ग को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ पुलिस हवलदार दीपक गायकवाड ने वाकड थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वाकड़ में एक जमीन की सरकारी मापन प्रक्रिया के लिए पुलिस सुरक्षा की मांग सरकार की ओर से मंडल अधिकारी ने की थी। इसके अनुसार पुलिस बंदोबस्त में बीती सुबह इस जमीन की सरकारी मापन प्रक्रिया शुरू की गई। इस दौरान आरोपी विजय वाघमारे ने इस कार्यवाही का विरोध किया और सरकारी अधिकारियों के साथ गालीगलौज की। इस दौरान वाकड़ पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक डॉ. विवेक मुगलीकर बंदोबस्त में तैनात पुलिसकर्मियों को सूचना व दिशा निर्देश दे रहे थे। तब वाघमारे ने उनके साथ भी गालीगलौज की और उनके साथ धक्कामुक्की करते हुए पिस्तौल की कॉर्ड खींचकर पिस्तौल छीनने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने को लेकर मामला दर्ज कर वाघमारे को गिरफ्तार कर लिया।