वाहनों की आगजनी से पुणे में फैली सनसनी

पुणे : समाचार ऑनलाइन – वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की सिलसिलेवार घटनाओं में एक और घटना जुड़ गई है। इसमें किसी अज्ञात व्यक्ति ने एक-दो नहीं बल्कि पूरे नौ दोपहियों को आग के हवाले कर दिया। कोथरूड परिसर के म्हातोबादरा में रविवार के तड़के चार बजे यह घटना घटी है। इस बारे में कोथरुड पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है। बहरहाल इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल देखा जा रहा है।
गत कुछ सालों से पुणे और पिंपरी चिंचवड शहरों में सोसाइटी या सड़क पर पार्क किये गए वाहनों में तोड़फोड़ करने या उन्हें आग के हवाले करने की घटनाएं लगातार घट रही है। असामाजिक तत्वों द्वारा की जानेवाली इन वारदातों से शहरवासी त्रस्त हो चुके हैं। आज तड़के की घटना के बारे में कोथरुड पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक किसी अज्ञात व्यक्ति में म्हातोबानगर में सड़क किनारे पार्क किये गए वाहनों में आग लगा दी।
आग की तेज लपटें और धुंए के कारण लोगों की नींद टूटी और जब वे बाहर आये तो उनके पार्क किये गए वाहन जल रहे थे। उन्होंने पानी मारकर आग बुझाने की कोशिश की मगर तब तक इस आग ने उग्र रूप धारण कर लिया था और नौ दोपहियों को अपनी चपेट में ले लिया था। लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पंचनामा करने और मामला दर्ज करने के बाद आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। बहरहाल पुलिस का अनुमान है कि पुरानी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया होगा।