एनडीए की जीत के रुझान के साथ सेंसेक्स 40 हज़ार के पार पंहुचा, स्मृति ईरानी राहुल गांधी से 2501 वोटो से आगे 

नई दिल्ली : समाचार ऑनलाईन  – लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव परिणाम के रुझान तेज़ी से आने लगे है सुबह 10.45   तक आये रुझानों के मुताबिक 540   सीटों के रुझान सामने आये जिसमे भारतीय जनता पार्टी गठबंधन को 338   सीटों पर सीधी बढ़त के साथ भारतीय जनता पार्टी गठबंधन अपने दम पर सरकार बनाती नज़र आ रहे है. इसके साथ ही देश का संसेक्स 40 हज़ार के पार चला गया है. वही यूपीए को 104   सीटों पर आगे दिखाया जा रहा है । जबकि अन्य के खाते में 98   सीटें आते दिखाई दे रही है।
उत्तर प्रदेश और बिहार में मोदी लहर 
अगर बात करे उत्तर प्रदेश की तो बीजेपी को 58  सीटों पर बढ़त है तो गठबंधन को 20  सीटों पर आगे दिखाया जा रहा है जबकि कांग्रेस को 2  सीट पर बढ़त है। वही बिहार में बीजेपी को 38  सीटों पर बढ़त नज़र आ रही है जबकि कांग्रेस + 2  सीट पर आगे है । पश्चिम बंगाल में टीएमसी 24   सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी 16  और कांग्रेस 2 सीटों पर आगे है. महाराष्ट्र में बीजेपी महायुति को 37  सीटें मिलती नज़र आ रहे है जबकि गंठबंधन के खाते में 11  सीटें आ रही हैं. मध्य प्रदेश की सभी 29 सीटों पर बीजेपी आगे. हरियाणा की सभी 10 सीटों पर बीजेपी आगे है.
मुलायम सिंह यादव आगे चल रहे 
दिल्ली की भी सभी 7 सीटों पर बीजेपी आगे चल रही है. मैनपुरी से मुलायम सिंह यादव आगे चल रहे है. गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया पीछे चल रहे है. स्मृति ईरानी राहुल गांधी से 2501 वोटो से आगे चल रही है.