सेंसेक्स में 151 अंकों की तेजी

मुंबई, 13 दिसंबर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 150.57 अंकों की तेजी के साथ 35,929.64 पर और निफ्टी 53.95 अंकों की तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 245.81 अंकों की तेजी के साथ 35,929.64 पर खुला और 150.57 अंकों या 0.42 फीसदी तेजी के साथ 35,929.64 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 36,095.56 के ऊपरी स्तर और 35,794.51 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 122.76 अंकों की तेजी के साथ 15,163.59 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 93.67 अंकों की तेजी के साथ 14,497.69 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.15 अंकों की तेजी के साथ 10,810.75 पर खुला और 53.95 अंकों या 0.50 फीसदी तेजी के साथ 10,791.55 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,838.60 के ऊपरी और 10,749.50 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के 19 में से 16 सेक्टरों में तेजी रही। उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं (1.40 फीसदी), पूंजीगत वस्तुएं (1.27 फीसदी), रियल्टी (1.19 फीसदी), उद्योग (0.90 फीसदी) और तेज खपत उपभोक्ता वस्तु एवं सेवाएं (0.86 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

सेंसेक्स के तीन सेक्टरों धातु (0.66 फीसदी), दूरसंचार (0.44 फीसदी) और ऊर्जा (0.01 फीसदी) में गिरावट रही।