नई बुलंदियों पर सेंसेक्स, निफ्टी…कमजोर शुरूआत के बाद संभला बाजार, तो जमे खरीदार

नई दिल्ली. ऑनलाइन टीम : त्योहार अब लगभग समाप्ति की ओर हैं। कोरोनाकाल में बाजारों में छाई मंदी कुछ हद तक त्योहारों के मौके पर सुधरी और अभी भी संभलकर चल रही है। यही कारण है कि भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत तो गुरुवार को गिरावट के साथ हुई, लेकिन जल्द ही रिकवरी आ गई और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों नई बुलंदियों को छूने लगे। सेंसेक्स 44,223 तक चढ़ा जो कि अब तक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर है और निफ्टी भी 12,960 के करीब पहुंचा गया, जो इसका अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।

बाजार के जानकार बताते हैं कि अमेरिका में कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर प्रतिबंधों का असर बीते सत्र में वॉल स्ट्रीट पर देखा गया और अमेरिकी बाजार में गिरावट दर्ज की गई, जिससे एशिया के अन्य बाजारों में भी कमजोरी आई, लिहाजा आरंभिक कारोबार के दौरान भारतीय शेयर बाजार में दबाव दिखा। सत्र के आरंभ में सेंसेक्स 350 अंक से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी तकरीबन 100 अंक फिसला।

कोरोना के कहर से निपटने के लिए अमेरिका फिर से प्रोत्साहन देने पर विचार कर रहा है, मगर इसमें हो रही विलंब के कारण निवेशक असमंजस की स्थिति में हैं। अमेरिका में अनिश्चितता के माहौल का पूरा असर दुनिया भर के बाजारों पर पड़ रहा है। हालांकि स्थानीय बिकवाली के जोर से बाजार बढ़त बनाए हुए है।  बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 277.81 अंकों यानी 0.63 फीसदी की कमजोरी के साथ 43,902.24 पर खुला, लेकिन बाद में रिकवरी आने पर 44,222.99 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 43,821.39 तक फिसला।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 98.75 अंकों यानी 0.75 फीसदी की कमजोरी के साथ 12,839.50 पर खुला, लेकिन जल्द ही संभलकर 12,959.90 तक चढ़ा जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी 12,835.60 तक गिरा।