सेंसेक्स 500 अंक उछला, निफ्टी 150 अंक चढ़ा

मुंबई, 7 जनवरी (आईएएनएस)| अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम होने की उम्मीदों से शेयर बाजार में मंगलवार को जबरदस्त रिकवरी आई और सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा उछला। वहीं, निफ्टी भी आरंभिक कारोबार के दौरान 150 अंक से अधिक चढ़ा। पूर्वाह्न् 9.39 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 460.78 अंकों यानी 1.13 फीसदी की बढ़त के साथ 41,137.41 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 141.85 अंकों यानी 1.18 फीसदी की तेजी के साथ 12,134.90 पर बना हुआ था।

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह नौ बजे पिछले सत्र के मुकाबले जबरदस्त के साथ 40,983.04 पर खुलने के बाद 41,176.27 तक चढ़ा। पिछले सत्र में सेंसेक्स 40,965.94 पर बंद हुआ था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र के मुकाबले जबरदस्त तेजी के साथ 12,079.10 पर खुला और 12,145.30 तक चढ़ा। पिछले सत्र में निफ्टी 11,993.05 पर बंद हुआ था।