सेंसेक्स 184 अंक फिसल कर बंद हुआ (लीड-1)

मुंबई (आईएएनएस) : समाचार ऑनलाईन – शेयर बाजार में मंगलवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई, हालांकि सेंसेक्स 40,000 और निफ्टी 12,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर ही बने रहे। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 184.08 अंकों यानी 0.46 फीसदी की गिरावट के साथ 40,083.54 पर बंद हुआ, जबकि कारोबार के अंत में एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी 66.90 अंकों यानी 0.55 फीसदी की गिरावट के साथ 12,021.65 पर रहा।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 71.62 अंकों की गिरावट के साथ 40,196.00 पर खुला और 40,312.07 तक उछला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 40,031.05 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 35.9 अंकों की कमजोरी के साथ 12,052.65 पर खुला। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का ऊपरी स्तर 12,095.20 जबकि निचला स्तर 12,005.85 रहा।

बीएसई मिडकैप और स्मालकैप सूचकांकों में भी गिरावट दर्ज की गई। मिडकैप सूचकांक 32.87 अंक यानी 0.22 फीसदी फिसलकर 15,199.62 पर रहा, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 27.86 अंकों यानी 0.19 फीसदी की गिरावट के साथ 14,910.56 पर बंद हुआ।

बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में से 13 सेक्टरों के सूचकांकों में गिरावट दर्ज की गई, जबकि छह सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही। सर्वाधिक गिरावट वाले सेक्टरों में सूचना प्रौद्योगिकी (1.63 फीसदी), टेक (1.50 फीसदी), स्वास्थ्य सेवा (0.99 फीसदी), तेल व गैस (0.84 फीसदी) और आधारभूत सामग्री (0.77 फीसदी) शामिल रहे। सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में पूंजीगत वस्तुएं (0.43 फीसदी), युटिलिटी (0.35 फीसदी), धातु (0.28 फीसदी) और दूरसंचार (0.26 फीसदी) शामिल रहे।