सेंसेक्स 629 अंक ऊपर

मुंबई, 12 दिसम्बर (आईएएनएस)| देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 629.06 अंकों की तेजी के साथ 35,779.07 पर और निफ्टी 188.45 अंकों की तेजी के साथ 10,737.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 127.83 अंकों की तेजी के साथ 35277.84 पर खुला और 629.06 अंकों या 1.79 फीसदी तेजी के साथ 35,779.07 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 35,826.58 के ऊपरी और 35,167.47 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 371.47 अंकों की तेजी के साथ 15,040.83 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 345.26 अंकों की तेजी के साथ 14,404.02 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 41.85 अंकों की तेजी के साथ 10,591.00 पर खुला और 188.45 अंकों या 1.79 फीसदी तेजी के साथ 10,737.60 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 10,752.20 के ऊपरी और 10,560.80 के निचले स्तर को छुआ।

बीएसई के सभी सेक्टरों में तेजी रही। तेजी वाले प्रमुख सेक्टरों में-रियल्टी (4.07 फीसदी), ऑटो (3.58 फीसदी), दूरसंचार (2.77 फीसदी), औद्योगिक (2.60 फीसदी) और उपभोक्ता गैर-अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (2.57 फीसदी) प्रमुख रूप से शामिल रहे।